एक्सपोर्ट प्रमोशन...

एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट का 53 वा फेयर नोएडा में लगेगा 

नई दिल्ली। नोएडा के एक्सपो मार्ट में एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट के द्वारा लगाया जाने वाला दिल्ली फेयर के 53 वें मेले का आगाज शुरू होगा 30 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक । एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट के चेयरमैन राजकुमार मलहोत्रा ने दिल्ली के लि मेरिडियन होटल में एक प्रेस वार्ता में नोएडा में लगने वाले 53वे दिल्ली फेयर के बारे में विस्तार से बताया कि मेले में आने वाले भागीदारों की संख्या  लगातार बढ़ती जा रही है वहीँ पिछले 2 बार के मेले को वर्चुअली लगाया गया, उसमे भी काफी सख्या में एक्सपोर्टरों ने भाग लिया था।

चेयरमैन ने बताया कि इस बार काफी सख्या में पूरे भारत से हैंडीक्राफ्ट के सामानों को बनाने वाले दस्तकारों को यहाँ बुलाया गया गया है। यहाँ फर्निचर, लकड़ी के निर्मीत समानों, बेकार पड़े समानों से भी बहुत सी वस्तुएं बनाई जाती है, आर्ट एंड क्राफ्ट, कपडो से बनी कई प्रकार की वस्तुएं, आकर्षण का केंद्र होंगी । राजकुमार का कहना है कि इसमे फैशन जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी अपने परिधानों को फैशन शो के माध्यम से प्रचारित करेंगे।

मल्होत्रा ने बताया कि यहाँ बड़ी संख्या में विदेशी खरीदार भी आएंगे। समानों की गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए बार कोड, सायबर इंटेलिजेंस, का भी यहाँ  प्रयोग किया जायेगा।  व्यापारियों के लिए पूरा स्थान मिलेगा, हमने छोटे व्यापारियों, कारीगरों, स्टार्टअप और नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले ऐसी व्यवस्था भी की है।

डॉ राकेश कुमार निदेशक आईएचजीएफ ने बताया कि एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट का उद्देश्य है कि छोटे मझोले, कारीगरों, दस्तकारों को पूरा सम्मान मिले उन्हें अपने बनाएं समानों का उचित मूल्य मिले, बाजार मिले, जिससे अपने  हुनर को और निखार सकें। मेले का उदघाटन केंद्रीय कॉमर्स, इन्डस्ट्री, कंज्यूमर एफेयर, एंड फ़ूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के मंत्री पीयूष गोयल करेंगे, श्रीमती दर्शना वी.जरदोष राज्य मंत्री मुख्य अथिति होंगी। इस मौके पर  बिभिन्न  प्रदेशो से कई गणमान्य, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित होंगे , रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे वही आने वालों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश  व अन्य प्रदेशों से आने जाने के लिए विशेष सार्वजनिक वाहन उपलब्ध होंगे ।

Comments