महिलाओं को...

महिलाओं को स्वावलंबी बनने से ही उनका और समाज का हित : मनीषा सक्सेना 

कुलवंत कौर 

दक्षिणि दिल्ली। दिल्ली में महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने के लिए सरकार हर सम्भव सहायता कर रही है। स्वम सहायता समूहों, आंगनवाड़ी, गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य योजनाबद्ध तरीके  से  सहयोग करती है। यह कहना था दक्षिणी दिल्ली दंडाधिकारी  सोनालिका जीवनी का, की समय समय पर जागरूकता कैम्प भी लगये जाते है। जिसमे प्रमुख रूप से महिलाओं को अपने कानूनी अधिकार और सरकारी स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी जानकारियां मुफ्त दी जाती हैं। इससे महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है।

दक्षिणी जिला कार्यालय दिल्ली सरकार द्वारा विश्व महिला दिवस पर इग्नू, के डॉ आंबेडकर सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथितियों में पर्सनल सचिव श्रीमती मनीषा कुमारी, फेमिली एवं वेलफेयर विभाग केंद्र सरकार, इग्नू के कुलाधिपति नागेश्वर राव व अति दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी, उपमण्डलाधिकारी साकेत, भूपेंद्र सिंह, व कई जाने माने नागरिक, अभिभावक, समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसमें स्वम सहायता समूह, की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दक्षिणि जिला की मैनेजर रुक्मणी  ने बताया कि इस मौके पर कई महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया । आगे कहा की हमारा मकसद "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" मिशन को लगातार आगे बढ़ाते रहना है।

Comments