राज्यसभा सांसद...

 राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने गायक चेतन सोनी के नए म्यूजिक स्टूडियो का उद्घाटन किया

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन पर्व पर राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी के हाथों से उभरते हुए गायक चेतन सोनी के द्वारका स्थित माइटी हारमोनिस्ट म्यूजिक स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। प्रातः गायक चेतन सोनी और उनके परिवार ने मिलकर मां सरस्वती पूजा एवं यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें पिताजी श्री पुरुषोत्तम दास सोनी, माताजी श्रीमती कमलेश सोनी, बहन और जीजा जी करुणा वर्मा, अरुण वर्मा, सोमेंद्र नाथ मिश्रा, सविंदर   नाथ मिश्रा, शिवालिका मिश्रा, मित्र अभिषेक रैना, बीकानेर से दीपक सोनी एवं परिवार के अन्य लोग भी सम्मिलित हुए। पूजा के पश्चात सभी ने उभरते हुए गायक को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज एवं सर्व समाज की ओर से विभिन्न लोग सम्मिलित हुए। डॉ विनोद कुमार वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बिरला ग्रुप, हीरा व्यापारी महेश वर्मा, आनंद सोनी, रियल एस्टेट कारोबारी मुकेश वर्मा, शीशराम सोनी, सी.पी.सोनी, नितिन सोनी, ललित सोनी एवं अन्य मित्रगण सम्मिलित हुए। सभी ने गायक चेतन सोनी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। स्टूडियो में बच्चों को भी गायन की शिक्षा दी जाएगी। अंत में भोजन और प्रसाद की भी व्यवस्था थी जिसे सभी ने ग्रहण किया।

मुख्य

मां सरस्वती की कृपा सदैव गायक चेतन सोनी पर बनी रहे : राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी

स्वर्णकार समाज और सर्व समाज का आशीर्वाद प्राप्त कर आज बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है : गायक चेतन सोनी एवं रश्मि मिश्रा, माइटी हारमोनिस्ट स्टूडियो


Comments