उज्जवला योजना...

उज्जवला योजना ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर : केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम साबित हो रही हैं। इसके अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित इलाकेनवजीवन कैंप, भूमिहीन कैम्प, जवाहर लाल नेहरू कैंप में 501 महिलाओं को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली की उपस्थिति में रसोई गैस कनेक्शन सिलेन्डर व ई-श्रम कार्ड बनवाकर वितरित किए। इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को अनेक प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिली है। हमारी माता - बहनें चूल्हे के धुएं से अपनी आंखों की पीड़ा सहने को मजबूर थी। इस योजना ने महिलाओं का पूरा जीवन ही बदल डाला है।

वहीं इस कार्यक्रम में दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उज्जवला गैस कनेक्शन योजना से आज करोड़ों महिलाओं के जीवन में रोशनी हुई हैं। मोदी सरकार द्वारा गरीबों कि आवश्यकता की पूर्ति व गरीब के भविष्य में आने वाली परेशानी से मुक्ति के लिए बनाई गई इस योजना से करोड़ो लोगों को लाभ मिल रहा हैं। केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि इस योजना का फायदा देश के तमाम उन लोगों को मिले जो अभी भी किसी कारण से लकड़ी से खाना बनाने को मजबूर है। यह विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। 'लगभग चार करोड़' से अधिक परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इतने बड़े स्तर पर किसी योजना को लागू कर पाना बहुत मेहनत व इच्छाशक्ति से संभव है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि आज भारत बदल रहा है। चारों और विकास हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है। इसी मंत्र के माध्यम से सरकार लगातार देश के विकास के लिए कदम उठा रही है। आज देश में तेजी से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के विषय में लोगों को बताया। कार्यक्रम में गोविंदपुरी वार्ड के अध्यक्ष मनोज गर्ग के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Comments