दक्षिणी दिल्ली...

 दक्षिणी दिल्ली की जनता को मिली लुटियंस जोन जैसे 5 बारातघरों की सौगात

पब्लिक की शताब्दी

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली की जनता को केंद्र सरकार व सांसद रमेश बिधूड़ी के माध्यम से पांच बहुमंजिला भव्य बारातघरों की सौगात मिली है। यह बारात घर हरकेश नगर, कालकाजी, श्रीनिवासपुरी, द्वारका सेक्टर 2, साध नगर में बनकर तैयार हो चुके हैं। इन बारातघरों का उद्घाटन केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किया गया। इसको लेकर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिण दिल्ली की जनता को पिछले 7 सालों में 20 बारात घर मिल चुके हैं। यह पांचो बारात घर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। बारात घरों के निर्माण के लिए सभी मानकों पर ध्यान दिया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए स्थान, पुस्तकालय, जिम, बुजुर्गों के बैठने के लिए स्थान व लिफ्ट आदि लगाई गई है। इसके अलावा शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैंप वॉक व लिफ्ट लगी है।

 इन बारातघरों में 25 हजार की सिक्योरिटी राशि देकर लोग भव्य व शानदार तरीके से अपने कार्यक्रमों को आयोजित कर सकते हैं। इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि उन्होंने विधायक के रुप में हरकेश नगर में भी बहुत विकाश के काम किये है ।

सांसद विधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 25 हजार आप्रभावी कानूनों को निष्प्रभावी करने का बड़ा फैसला लिया है।  पिछले 7 सालों में शहरी विकास मंत्रालय के तहत 14 सौ करोड़  के विकास कार्य दक्षिण दिल्ली में किए गए हैं। इन पांच बारातघरों को बनाने की लागत 32 करोड़ आई है।

 वही इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दक्षिण दिल्ली की जनता को बहुत बधाई देता हूं। दिल्ली में पहले की सरकारी 6 सौ स्क्वायर मीटर के बरात घर बनाया करती थी वहीं यह पांचों बरात घर 23 सौ स्क्वायर मीटर के बनाए गए हैं। यहां लोगों को सभी बारात घरों में उच्चतम श्रेणी की सुविधाये होंगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि डीडीए की कार्यशैली में बहुत सुधार हुआ है। इस कार्यक्रम में डीडीए के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, भाजपा महरौली के अध्यक्ष जगमोहन मेहलावत के अलावा हरकेश नगर के निगम पार्षद विनोद टुंडेलकर के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Comments