द्वारका ज़िला दिल्ली पुलिस द्वारा साइकिल रैली का आयोजन
दिल्ली पुलिस के “75वां स्थापना सप्ताह ” के अवसर पर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के “75वां स्थापना सप्ताह” के मौके पर द्वारका पुलिस द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली सुबह सवा सात बजे शुरू हुई। रैली में लोगों ने खूब जोश और खरोस के साथ भाग लिया। जिसमें जिले के कई आला अधिकारी, पुरुष व महिला पुलिसकर्मी समेत छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।
साइकिल रैली मे लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। यह रैली द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय से शुरू होकर वेगास मॉल होते हुए फिर जिला पुलिस मुख्यालय वापस आकर सम्पन्न हुई। द्वारका ज़िला पुलिस द्वारा 75वां स्थापना सप्ताह के मौके पर निकाली गई साइकिल रैली में प्रथम तीन विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया ।
रैली का नेतृत्व द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी-I द्वारा किया गया।एडिशनल डीसीपी-। ने फ्लैग ऑफ करते हुए इस रैली की शुरुआत की। इनके साथ एडिशनल डीसीपी- II ने भी भाग लिया। रैली संपन्न होने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन करने में द्वारका पुलिस का सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों को एडिशनल डीसीपी-। व एडिशनल डीसीपी-II ने धन्यवाद किया।
addComments
Post a Comment