आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा डीएसजीपीसी के खिलाफ 13 फरवरी को करेगा प्रदर्शन
कुलवंत कौर
नई दिल्ली। रकाबगंज में गुरु महाराज की हजूरी में 22 जनवरी को चुनाव के दौरान 40-50 पुलिस बालों ने जबरदस्ती घुसकर जो गुरु महाराज जी का अपमान किया था 2 घंटे तक पुलिस बाले वर्दी में हथियारों के साथ जुते डालकर जबरदस्ती गुरु महाराज की हजूरों में घुसे थे वहीँ, कई पुलिस वालों की जेबों में बीड़ी सिगरेट, गुटका, तंबाकू भी थे पुलिस वालों ने गुरु महाराज के आगे माथा भी नहीं टेका । इससे गुरु के सम्मान में बहुत बेअदबी हुई है, जिससे सिख संगत में काफी रोष है। यह एक प्रेसवार्ता में आल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष, पूर्व विधायक व सदस्य गुरुद्वारा कमेटी, सरदार तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया। मारवाह ने कहा कि मोजूदा कमेटी के चुने हुए 30 मेंबरों ने लिख कर दिया था और उनके कहने पर जिन पुलिस कर्मियों ने गुरु महाराज का अपमान किया है उनके खिलाफ कानून के तहत जो कार्यवाही बनती हैं हम हर दरवाजे पर दस्तक देंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो हम उनके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में केस डालेंगे।
हमने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य न्यायाधीश जी के साथ यूएनओ को इस वारदात के बारे में पत्र लिखा है। मारवाह ने आरोप लगाया की जहा गुरुघर में गुरुग्रंथ सहाब ही सुरक्षित नहीं है इसका मतलब सिख समुदाय भी सुरक्षित नहीं है। इस मामले को लेकर हम संगत के साथ प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी से भी मिलेंगे।
तरविंदर सिंह मारवाह ने खुलासा किया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन जो 13 स्कूल चल रहे हैं , उन सभी स्कूलों को किसी प्राइवेट लोगो के हाथों दिए जाने का डर है, जिस पर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस वक़्त काबिज है, उन्होंने पूरे नियंम कानून ताक पर रख कब्जा किया है। उसके खिलाफ भी जो उचित कानूनी होगा किया जायेग, ऐसा हम नही होने देंगे। मारवाह ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस फैसले का पुरजोर विरोध करेंगे और कमेटी के खिलाफ जिसमे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली और जागो पार्टी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे 13 फरवरी को रकाबगंज से गुरुद्वारा बंगला साहिब तक विरोध प्रदर्शन कर रोष प्रकट करेंगे।
addComments
Post a Comment