बैंक ऑफ बड़ौदा...

 बैंक ऑफ बड़ौदा की पर्यावरण के खिलाफ मुहिम

मिलिंद सोमन ने सायकिल और इलेक्ट्रिक कार से किया जागरूक सफर अभियान 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। प्रदूषण से आज सारा देश परेशान है, वहीं बिगड़ते  पर्यावरण के कारण विश्व स्तर पर भी गंभीरता से  विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक मुहिम के तहत, पर्यावरण संरक्षण के लिए दिल्ली से मुम्बई लगभग 1400 किलोमीटर का सफल सफर सायकिल और इलेक्ट्रिक कार द्वारा एक्टर, फिटनेस स्टार मिलिंद सोमन ने पूरा किया।

मिलिंद सोमन ने सपने सफल सफर और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से किये जा रहे प्रयासों को साझा करते हुए बताया कि सफर काफी ठीक रहा करीब 400 किलोमीटर सायकिल से और बाकी 1000 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार से किया। दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के रास्ते मुम्बई 3 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2021 दिल्ली प्रस्थान किया। जिसमें गोधरा, वडोदरा, उदयपुर और जयपुर की शाखाओं में भी जाना हुआ जहा ज़ोर शोर से स्वागत किया। उन्होंने अपने अनुभवों पर बताया कि बहुत ज्यादा प्रदूषण का सामना  सारे रास्ते करना पड़ा, लेकिन लोगों का सहयोग मिला और जागरूक नागरिकों ने पर्यावरण पर गभीरता से काम करने पर जोर दिया। मिलिड का मानना है कि जबतक हमारी सोच नही बदलेगी हम सफल नही होंगें।

 बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह इन्होंने  मुझे मौका दिया कि में लम्बा सफर कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करू, और हम काफी  सफल भी हुये। श्रीमती संमिता सचदेव जोनल हेड ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलिंद सोमन के द्वारा किया गया 1400 किलोमीटर का पर्यावरण संरक्षण सफर, से हम गौरवान्वित है, बैक पर्यावरण और बदलते मौसम पर काफी गंभीर है। अपने बैंक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि सस्टेनेबल डवलेवमेंट, के तहत एक "बॉब वर्ल्ड एप "लॉन्च एक रिस्टवाच के रूप में खास कर हमेशा सफर करने वालो के लिए प्रयोग में आने के लिए किया, जिसके तहत कभी  ग्रहाक भी 5000/ रुपये का लाभ खरीदारी करने के लिए कर सकता है।

Comments