जिला मुरैना...

जिला मुरैना, अम्बाह क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में जलभराव की समस्या

जितेंद्र सिंह, संवाददाता

मध्य प्रदेश। जिला मुरैना से अम्बाह क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में जलभराव की समस्या से मोहल्ला निवासी काफी परेशान हैं जलभराव की समस्या से गुरुद्वारा मोहल्ला में स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में जल भरा होने से छात्र - छात्राएं अपने जूते चप्पल उतार कर इस कड़कड़ाती ठंड में पानी में धंस कर स्कूल जाते हैं।

मोहल्ले के स्थानीय लोगों का कहना है कि आने वाले नगर पालिका चुनाव में मतदान केन्द्र यहीं नजदीक है कैसे मतदान होगा। हमने कई बार नगरपालिका मुख्य अधिकारी को अवगत कराया, कि हमारे मोहल्ले में जलभराव की समस्या है। फिर भी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ।

जलभराव की समस्या से विद्यार्थियों के लिए आने जाने में हो रही परेशानी एवं बीमारी पनपने की है आशंका

जलभराव की समस्या से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है वही गुरुद्वारा मोहल्ला वार्ड नंबर 10 से बीजेपी पार्षद सुनील कुमार का कहना है कि हमने कई बार इस जलभराव की समस्या को लेकर सीएमओ को अवगत कराया है बीमारी पनपने की आशंका भी जताई, फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। 



Comments