एनसीपी में...

एनसीपी में हुआ आल इंडिया यूथ फॉउंडेशन का विलय, दिल्ली में पार्टी को मिलेगी मजबूती : धीरज शर्मा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी (एनसीपी )ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में पूरे दम खम से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों का इजाफा करते हुये द्धारका में दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कार्यालय का भी उद्घाटन किया,वही आल इंडिया यूथ फॉउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी में विलय भी हुआ।

देश का भविष्य आने वाले समय मे युवाओ के हाथों में होगा: योगानंद शास्त्री 

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक मंत्री, योगानंद शास्त्री ने आल इंडिया यूथ फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह को ईमानदार और कर्मठ समाज सेवी बताते हुए उनके संगठन का पार्टी में विलय पर बोलते हुये बताया कि दिल्ली में जिस तरह से सरकारें काम कर रहीं है इससे केवल भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिल रहा है। शास्त्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से देश की आर्थिक स्थिति को संभाल कर मजबूती दी थीं आज की केंद्र सरकार सभी कम्पनियों को बेचने का काम कर बेरोजगारी बड़ा रही है, जितने हालात दिल्ली में निगम, टीचरों ,हस्पतालों, सड़को,सफाई व्यवस्था के दयनीय है ,चारो औऱ भ्र्रष्टाचार का बोल बाला है ,मान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पावर जी के नेतृत्व में सभी को विश्वाश है और सभी निगम की सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतार कर ईमानदार सरकार देँगे।

आल इंडिया यूथ फॉउंडेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे सेकड़ो युवा साथयो ने मान्य शरद पवार जी की नीतियों पर भरोसा कर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी में संस्था का विलय किया है, आज जरूरत है जिम्मदार ओर ईमानदार राजनेता की वहीँ पार्टी की स्पष्ट नीतियों की हम दिल्ली और अन्य राज्यो में भी चुनाव पर पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में है।

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरज शर्मा ने सभी शामिल होने बाले युवाओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमारा देश युवाओ का देश है, जिस चरम पर बेरोजगारी देश मे है इससे युवा बड़ा आहत है हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वाश करती है,धीरज ने बताया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्य शरद पवार जी ने देश के किसानों के लिए जितने काम किये उनके कर्ज माफ किये, किसी ने नही किये, आज दिल्ली के द्धारका में दक्षिणी पश्चमी जिले के कार्यालय का उद्घाटन कर दिल्ली नगर निगम चुनावो के पुरजोर तैयारिया शुरू करते हुए सभी कार्यकर्ताओ को मिलकर मजबूती से तैयारी करने के लिए कहा। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केजे जोसमन, पूर्व विधायक कमांडो सुरेंदर सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार बैसोया, के साथ पुष्वेन्द्र मालिक, रमेश चौधरी, रणवीर कराला, रमेश तोमर,व सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।शुरुआत में सीएसडी चीफ स्व .रावत ओर अन्य सैन्य कर्मियों की अकस्मात दुर्घटना पर एक मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Comments