जिला दंडाधिकारी...

 जिला दंडाधिकारी कार्यालय एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सयुंक्त तत्वाधान में "वन स्टॉप सेंटर की दूसरी वर्षगाठ"

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। जिला दंडाधिकारी कार्यालय एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सयुंक्त तत्वाधान में "वन स्टॉप सेंटर की दूसरी वर्षगाठ" शहरी आजीविका मिशन के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर रश्मि सिंह डायरेक्टर वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मुख्य रूप से उपस्थित रही। जिसमें अनेक स्वंम सहायता समूहों और स्वम सेवी संस्थाओं  के महिलाओं और समाज मे पीड़ित महिलाओं ने भाग लिया। जिनमे से कुछ महिलाओं ने मंच पर आकर अपनी आप बीती सुनाई कैसे वन स्टॉप सेंटर से उन्हें सपोर्ट मिला और उन्हें नई राह मिली।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर के साथ किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं और कुछ पीड़ितों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर रश्मि सिंह जी एवं जिला अधिकारी अंकिता चक्रवर्ती जी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यकर्मो का भी आयोजन किया गया। अंत मे अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रियंका कुमारी जी ने आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यकम मे वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज नीलम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सिटी मिशन मैनेजर रुक्मणि अनमोल सहारा से एकता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यकम वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज नीलम जी की देखरेख मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रुक्मणि एवं एकता जी द्वारा किया गया।




Comments