22 से होगा 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 22 से 25 नवंबर के बीच 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भारतीय डाक विभाग दिल्ली परिमंडल के साथ-साथ 11 अन्य राज्यों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार और निदेशक आर वी चौधरी ने बताया कि खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली डाक विभाग अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के नकारात्मक माहौल से निकालने में खेल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
यही कारण है कि एक बार फिर से इस प्रक्रिया को जारी रखने का फैसला लेते हुए 22 से 25 नवंबर के बीच कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराने की योजना बनाई है। दोनों ने बताया कि डाक सेवा बोर्ड की सदस्य अलका झा इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि होंगी। वहीं, उद्घाटन समारोह में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया व भारतीय ओलंपिक कोच अनिल मान सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि, समापन समारोह में डाक विभाग के महानिदेशक आलोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में व राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता गीता फोगाट और पवन पहलवान सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
पहली बार महिला पहलवान भी लेंगे भाग
अशोक कुमार और आर वी चौधरी ने बताया कि यह पहला मौका है जब इस कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाएं भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों अपनाया जाएगा। साथ ही पुरुष व महिला की फ्री स्टाइल के साथ-साथ ग्रीको रोमन में इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
addComments
Post a Comment