हिन्दी भवन विष्णु दिगम्बर मार्ग दिल्ली में द्वितीय स्थापना दिवस
नई दिल्ली। 31अक्टूबर दिन रविवार को हिन्दी भवन विष्णु दिगम्बर मार्ग दिल्ली में द्वितीय स्थापना दिवस एवं दूरभाष निर्देशिका सह-डायरी के विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्री भानु प्रताप सिंह- (संस्थापक), श्री जग नारायण सिंह -(विशिष्ट अतिथि), श्री डी.के. सिंह-(विशिष्ट अतिथि), श्री मनीन सिंह गहरवार-(विशिष्ट अतिथि), श्री हरिहर रघुवंशी- ( मीडिया प्रभारी बीजेपी), श्री सुभाष सिंह-प्रमुख कार्यवाहक, श्री जितेंद्र सिंह- मुख्य कार्यवाहक (वित्त), श्री नीरज सिंह कश्यप- मुख्य कार्यवाहक (मुख्यालय),श्री प्रदीप कुमार सिंह-मुख्य कार्यवाहक (सांस्कृतिक),श्री ठाकुर राम सिंह (मंच संचालक) , श्रीमती डिंपल सिंह, श्रीमती मधु सिंह- ( संपादक-राजकुल पत्रिका )दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया!
कार्यक्रम में परिषद द्वारा प्रकाशित “दूरभाष निर्देशिका सह-डायरी -2021-22 का विमोचन किया गया, समाज व राष्ट्र के प्रति “क्षत्रिय उत्तरदायित्व का महत्व” जैसे विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा राजपूत एकता महासभा (गाजियाबाद ) जिस के मुख्य संरक्षक ठाकुर विजेंद्र जी अमरीश चौहान जी अध्यक्ष मुकेश राणा सहित के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित संस्था का विलय “विश्व क्षत्रिय उत्तरदायित्व परिषद” में किया जिसकी घोषणा स्वयं अध्यक्ष श्री मुकेश राणा ने श्री भानु प्रताप सिंह- संस्थापक विश्व क्षत्रिय उत्तरदायित्व परिषद और केन्द्रीय कार्यसमिति के समक्ष किया।
addComments
Post a Comment