गुरुग्राम के एंबियंस मॉल...

 गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पुनः खुला आइस स्केटिंग फ्लोर

बंसीलाल, वरिष्ठ पत्रकार 

गुरुग्राम : युवाओ के लिये आइस स्केटिंग  बना आकषर्ण का केंद्र, रोसीएट होटल एंड रिसोर्ट वार्ड ग्रुप, ने पुनः गुरुग्राम के अबियन्स मॉल में आइस स्केटिंग स्केट, फ्लोरिंग की शुरआत की है । हर वर्ग के लोगो के लिए किया है। यह आइस स्केटिंग फ़्लोर 1500 sq फिट का है, सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भारत मे पहला आइस स्केटिंग फ्लोर है।

 उद्धघाटन के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित नीति आयोग के उप चेयरमैन राजीव कुमार ने , स्केटिंग को नया आयाम युवाओं के लिए बताया, उन्होंने कहा कि भारत मे खेलों की बहुत संभावनाएं है। ओलिम्पिक में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। राजीव कुमार ने कहा कि गुरुग्राम के अम्बियानस मॉल में यह काफी पसंद किया जाने वाला खेल है। सरकार खेल कूद को हमेशा बढ़ावा देती आई है। पूरे भारत मे एकमात्र आइस स्केटिंग फ्लोर है ,जहाँ युवा वर्ग इसे ज्यादा पसंद करेगा।

 कुश कपूर सीईओ रिसीएट होटल एन्ड रिसॉर्ट्स न बताया कि स्केट, खेल अपने आप मे अद्भुत खेल है। इसमे शारीरिक छमता को ज्यादा महत्व दिया जाता है। तीन तरह के खेल इसमे स्पीड स्केटिंग, आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग  के रूप में खेला जाता है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही यह स्कूल ओर कालेज स्तर के टूर्नाममेन्ट किए जाने का विचार है जल्दी ही इस पर काम शुरू करेंगे।

Comments