कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाकर ही वापस आते हैं : अशोक शर्मा, कनिष्ठ अभियंता
खुशबू, संवाददाता
नई दिल्ली। करोल बाग वार्ड के डबल स्टोरी क्वार्टर, मोतिया खान पहाड़गंज, नई दिल्ली में अतिक्रमण, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और पेड़ों सूखा कर काटे जाने व भूमाफियाओं द्वारा कुछ पेड़ों के हटाए जाने की समस्या स्थानीय निवासियों द्वारा सामने आई थी जिसे हमने अपने हिंदी समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया और संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया। इसी के संदर्भ में पब्लिक शताब्दी की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से समय समय पर कार्यवाही करने एवं अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाये जा रहें है उनके सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की l
उत्तरी दिल्ली नगर निगम, करोल बाग़ जोन के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, करोल बाग़ स्टोर के कनिष्ठ अभियंता श्री अशोक शर्मा नें 28 सितंबर को जारी ब्यान पर जो कि इन जन समस्याओं पर कार्यवाही करने के लिए पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम को आश्वस्त कर चुके हैं ने कहा कि हम समय-समय पर अतिक्रमण पर कार्यवाही करते रहते हैं कुछ समय पहले ही हमारी टीम ने अजमल खां पार्क के पास अतिक्रमण कर बनी दुकान को 07.09.2021 को तोड़ा गया , 23.09.2021 को जीवन माला हॉस्पिटल से अतिक्रमण हटवाया गया। समय-समय पर हम कार्यवाही करते रहते हैं।
आपको (पब्लिक की शताब्दी) को जो स्थानीय निवासियों द्वारा बताई गई समस्या है उसका भी प्रोग्राम बनाएंगे यह एक जॉइंट ऑपरेशन होगा क्योंकि कुछ अतिक्रमण पक्के हैं और कुछ टेंपरेरी हैं इसमें किसी एक डिपार्टमेंट का कार्य नहीं है इसमें कुछ डिपार्टमेंट को जॉइंट होकर साथ मिलकर कार्य करना होगा l इसमें हमारे साथ - साथ, हेल्थ डिपार्टमेंट, लाइसेंसिंग डिपार्टमेंट, बिल्डिंग डिपार्टमेंट आदि साथ मिलकर ही कार्यवाही करेंगे।
हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अतिक्रमण जैसी समस्या ना होने दें अगर हमारे समय में अतिक्रमण होता है तो हम तुरंत कार्यवाही करते ही हैं और हमारे समय से पहले होने वाला पक्का अतिक्रमण उस पर भी हम कार्य करते हैं।
भूमाफिया द्वारा हटाए गए पेड़ों व सूखे पेड़ों की समस्या पर कनिष्ठ अभियंता अशोक शर्मा का कहना है कि पेड़ों का काम उद्यान विभाग का है लेकिन हम से जो भी मदद हो सकेगी हमारी टीम वह मदद करेगी उनको जेसीबी उपलब्ध करा दी जायगी। पेड़ को लगाने के लिए खुदाई करने के लिए और पेड़ लगाने के लिए लेबर भी दे दी जाएगी। बाकी उनका कहना है कि मुख्य कार्य उद्यान विभाग के अधिकारियों का है वह इस पर कार्य करेंगे l
मेंटेनेंस डिपार्टमेंट स्टोर के कनिष्ठ अभियंता श्री अशोक शर्मा ने पब्लिक की शताब्दी की टीम को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी तरफ से जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने की कोशिश करेंगे हम पर कोई दबाव नहीं है और न ही हम किसी दबाव को मानते हैं हम जहां जाते हैं वहां पूरी कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाकर ही वापस आते हैं।
addComments
Post a Comment