श्रीदुर्गाचरितमानस ग्रंथ का लोकार्पण
कुलवंत कौर, प्रेस विज्ञप्ति
बिहार। दुर्गाचारित्रमनास ग्रंथ (audio &video version) का लोकार्पण कृषि कार्यालय भागलपुर बिहार में किया गया। इस ग्रंथ के रचीयता श्रीमद् जगतगुरु रामचंद्राचार्य अनंत श्री विभूषित शिवशक्ति योग पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज हैं। इस ग्रंथ की रचना का उद्देश्य श्री मार्कण्डेय पुराण की मूल तत्व का ध्यान पूजन सरल सहज भाषा में श्री रामचरितमानस की तरह किया जा सके।हम कामना करते है की सनातन धर्म के रक्षार्थ यह ग्रंथ जन साधारण को दुर्गासप्तशती के मूल संदेशों को जन जन तक सुवासित करेगी।
आशा करता हूं की आप अपने समस्त सोशल/ इलेक्ट्रॉनिक/ डिजिटल/ अन्य माध्यम से श्री दुर्गा चरित्र मानस को जन जन तक पहुंचने सहयोग प्रदान करेंगे। सनातन संस्कृति प्रेमी जन यथा श्रद्धा इसे उपहार स्वरूप संबंधी कुटुंब जन को भी भेंट कर सनातन धर्म सेवा में सहयोग कर सकते है, आशा है कि आप भी इस पुनीत कार्य के सहभागी बन आह्लादित एवम् भगवत कृपा से सुवासित होते रहेंगे।
addComments
Post a Comment