फिल्म 'फुफ्फड़ जी'...

 फिल्म 'फुफ्फड़ जी' का पहला लुक जारी किया

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। आजकल पंजाबी सिनेप्रेमियों की पौ—बारह है, क्योंकि उन्हें सिनेमाघरों में एक के बाद एक हिट फिल्में देखने को मिल रही हैं। 'पुआडा' और 'क़िस्मत 2' जैसी फ़िल्मों को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद ज़ी स्टूडियोज ने हाल ही में गुरनाम भुल्लर एवं बिन्नू ढिल्लों की मुख्य भूमिका से सजी अपनी अगली फिल्म 'फुफ्फड़ जी' की रिलीज़ की तारीख की घोषणा कर दी। यह फिल्म 11 नवंबर, 2021 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

'फुफ्फड़ जी' के निर्देशक पंकज बत्रा ने कहा, 'हम दर्शकों के लिए हमारी फिल्म को अंत में देखने के लिए उत्साहित हैं। इस वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अपनी फिल्म को रिलीज करने में सक्षम होने के लिए हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं और आशा करतें है कि लोग इस फिल्म को अपना ढेर सारा प्यार देंगे।'

दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए निर्माताओं ने अब फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है। के. कुमार स्टूडियोज के सहयोग से ज़ी स्टूडियोज ने 'फुफ्फड़ जी' को पेश किया है, जिसका निर्देशन पंकज बत्रा ने किया है, जबकि इसके लेखक राजू वर्मा हैं।




Comments