आवारा पशु मालिकों...

  आवारा पशु मालिकों के लिए बढ़ी मुसीबत, देना पड़ सकता है प्रतिदिन 5000/ हजार का जुर्माना



खुशबू, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली की जनता को जानकारी के लिए बता दें की बीते कुछ वर्ष पहले आवारा पशुओं के संबंधित वर्ष 2018 में कई दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इसी कड़ी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का हवाला देते हुए दिल्ली नगर निगम नें पशु विभाग के साथ साथ सेनेटरी इंस्पेक्टरों सहित अन्य विभागों को प्रतिदिन का जुर्माना लगाने के आदेश व निर्देश जारी किये गए थे और आवारा पशुओं के हर अपराध के लिए पशु मालिकों पर प्रतिदिन ₹5000 के जुर्माने के आदेश जारी कियें थे। परंतु 2018 से आज तक कार्यवाही कम लापरवाही ज्यादा देखने को मिल रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं 2018 में छपे एक आर्टिकल, न्यूज़ जोकि ( एबीपी लाइव) एबीपी न्यूज़ में दिल्ली नगर निगम और उस समय के सदन के नेता योगेंद्र वर्मा के बयान के आधार पर प्रकाशित की गई थी क्या थी वह खबर आप भी पढ़ें...

दिल्ली की सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवर राहगीरों से लेकर गाड़ी चलाने वालों के लिये मुसीबत बनते जा रहे हैं। इनकी वजह से कई बार सड़क जाम और एक्सीडेंट की समस्या से रूबरू होना पड़ता है और इनके बेपरवाह मालिक इनकी सुध भी नहीं लेते हैं। इसलिए समस्या की गंभीरता को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पशु चिकित्सा, बागवानी और सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं, जिसमें कहा गया है कि आवारा पशुओं के मालिकों को हर दिन 5,000 रुपये का चालान हर अपराध के लिए जारी किया जायेगा।

सदन के नेता योगेश वर्मा ने बताया कि जब भी आवारा जानवरों की वजह से खतरे की कोई शिकायत मिलती थी तो उसे पशु चिकित्सा विभाग पर दे दिया जाता था, लेकिन विभाग में सीमित कर्मचारियों की वजह से समस्या का हल नहीं मिलता था।

इस लिए अब मुद्दे से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को एनजीटी के मानदंडों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक केशव पुरम में ज्यादा संख्या में आवारा जानवर पाये जाते हैं,  वहीं 5000 रुपये का चालान लागू करने का निर्णय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की 2018 दिशा के संदर्भ में लिया गया है, जिसमें प्रदूषकों के लिए दंड का सुझाव दिया गया था।

इस विषय पर नागरिक निकाय के पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि एक दशक में, दिल्ली में शहरी क्षेत्रों से स्थानांतरित किए गए एक लाख से ज्यादा आवारा पशु 14,000 गौशाला में हैं।  नगर निकाय ने समस्या का हल खोजते हुये आवारा पशुओं के लिए एक नीति पहले ही तैयार कर ली है। जिसमें आवारा पशुओं पर माइक्रोचिप्स लगाया जायेगा और दिन में सिर्फ एक बार उनके मालिकों उन्हें खुला छोड़ सकेंगे, और इसकी पूरी जानकारी सिस्टम में शामिल की जाएगी. इससे किसी तरह की कोई गलती होने की गुंजाइश नहीं होगी।

 सौजन्य से/ साभार 

एबीपी न्यूज़


दिल्ली की जनता जानना चाहती है

दिल्ली नगर निगम से सवाल 2018 के जारी बयान, दिशा निर्देश पर क्या है आपका जवाब  


Comments