दिल्ली जिला पुलिस...

 दिल्ली मध्य जिला पुलिस,थाना पहाड़गंज और पीसीआर स्टाफ को पब्लिक की शताब्दी समाचार पत्र की तरफ से सलाम

पब्लिक की शताब्दी।

 नई दिल्ली। सभी पाठकों और दर्शकों को यह जानना जरूरी है कि दिल्ली पुलिस, मध्य जिला दिल्ली पुलिस, थाना पहाड़गंज और पीसीआर स्टाफ को पब्लिक की शताब्दी  हिंदी समाचार पत्र सलाम क्यों कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें की  पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र जन समस्याओं को उठा रहा है और जनहित में कार्य भी कर रहा है जिसकी वजह से कुछ भूमाफिया, गैर कानूनी कार्य करने वाले असामाजिक तत्व और लापरवाही कर रहे संबंधित विभागों के कर्मचारी अधिकारी हमारी टीम से परेशान हो रहे हैं।

14 सितंबर, दोपहर तकरीबन 1:00 बजे इसी क्रम में समाचार पत्र की टीम मध्य जिला दिल्ली के करोल बाग वॉर्ड, रामनगर वॉर्ड और कुरेश नगर वार्ड में न्यूज़ कवर कर रही थी तभी वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम को करोल बाग वार्ड के इलाके डबल स्टोरी क़्वाटर, मोतिया खान, पहाड़गंज में दहशत का माहौल बनाते हुए मोबाइल कैमरा छीनने व डराने की कोशिश की बिना समय गवाएं समाचार पत्र की टीम ने पीसीआर कॉल कर दिल्ली पुलिस को सूचना दी और दिल्ली पुलिस की तरफ से त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए, मध्य जिला पुलिस, पीसीआर स्टाफ, थाना पहाड़गंज से मोतिया खान बीट स्टाफ मौके पर पहुंचे। तब तक असामाजिक तत्वों की भीड़ से जो व्यक्ति बदतमीजी व फोन छीनने की कोशिश कर रहा था वह वहां से भाग चुका था। इलाके के लोगों ने भी हमारा समर्थन किया और पुलिस की तरफ से हमें पूरा समर्थन मिला हमारी टीम ने उस अनजान शख्स को न पहचानने पर पुलिस कार्यवाही को वहीं समाप्त किया।

जानकारी के लिए बता दें पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र जनहित में अपना कार्य कर रही है जिससे भूमाफिया, गैर कानूनी कार्य करने वाले असामाजिक तत्व बेचैन, परेशान है। पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र को दिल्ली पुलिस व थाना पहाड़गंज से जांच अधिकारी सहायक सब इंस्पेक्टर अभय राज, हेड कांस्टेबल राजवीर और पीसीआर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर केसर सिंह सभी को पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र व टीम नें सलाम करते हुए धन्यवाद दिया।

दिल्ली पुलिस से उपरोक्त सभी अधिकारीयों ने आश्वस्त किया है कि आप जनहित में जो भी कार्य कर रहे हैं दिल्ली पुलिस की कहीं भी जरूरत हो तो दिल्ली पुलिस व संबंधित थाना पुलिस स्टाफ को संपर्क कर आप अपनें कार्य, न्यूज़ खबरें बखूबी जारी रखें, दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ हैं। दर्शकों इसीलिए पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र दिल्ली पुलिस, मध्य जिला दिल्ली पुलिस, थाना पहाड़गंज और पीसीआर स्टाफ को सलाम कर रहा है। जय हिन्द

Comments