बिहार में जंगलराज...

बिहार में जंगलराज के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा 

बंसीलाल, वरिष्ठ पत्रकार

नई दिल्ली। बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक वारदात के बीच विगत दिनों वैशाली जिले में सुप्रिया की निर्मम हत्या को लेकर  रविवार को दिल्ली स्थित 'बिहार भवन' के सामने बड़ी संख्या में 'प्लुरल्स पार्टी' के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व "प्लुरल्स पार्टी" की नेत्री अनुराधा सिंह कर रही थी जिन्होंने बताया कि विगत 9 माह में बिहार के अंदर 1106 रेप के मामले दर्ज हुए हैं जबकि कई मामले दर्ज तक नही होते। बिहार में जंगलराज है। इसकी एक वजह यह भी है कि वहां के 58% चुने हुए प्रतिनिधि दागी हैं जबकि 51% पर संगीन मामले हैं। लिहाजा बिहार में अपराध होना लाजमी है क्यूंकि वहां की सरकार ही अपराधियों की पालनहार है। 

हम लोग सुप्रिया के साथ जिस प्रकार से दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या की गई है उसकी न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। अभी तक ना ही कोई अपराधी पकड़ा गया है और ना ही प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सार्वजनिक कर रही है।

अनुराधा सिंह ने बिहार भवन में इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा। 

बिहार में पूर्ण रूप से एक निक्कमी व तानाशाह सरकार चल रही है जिसे अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। दिल्ली से हम लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं ताकि बिहार की गूंगी बहरी डबल इंजन सरकार को आवाज पहुंच सके। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अनुराधा सिंह, कविता चौधरी, नरेन्द्र नारायण सिंह, सौरव सुमन, हयात अशरफ, मुनीन्द्र वत्स, सुधांशु मिश्रा, मिक्कू राज शामिल थे।

Comments