राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा पुनः
जोनल सचिव चुने गए
जोनल सचिव चुने गए
राजस्थान। जयपुर 14 सितम्बर आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव जयपुर में संपन्न हुए। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा उत्तर पश्चिम रेलवे के पुनः निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए तथा श्री टीका राम मीना जोनल अध्यक्ष चुने गए एवं श्री विनोद कुमार मीना, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष, श्री राम सिंह जोनल अतिरिक्त सचिव एवं श्री घासी राम नरेडिया, जोनल कोषाध्यक्ष चुने गए।
चुनाव अधिकारी श्री पुखराज एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री हरकेश मीना ने जोनल कार्यकारिणी के चुनाव लोकतान्त्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से एसोसिएशन के बाईलाज के अनुसार संपन्न करवाए तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी।
addComments
Post a Comment