जल संरक्षण से जीवन...

जल संरक्षण से जीवन का बचाव है: अंकिता चक्रवर्ती(डीएम) जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन 

बंसीलाल (वरिष्ठ पत्रकार)

 नई दिल्ली: गर्मियों के समय दिल्ली में पानी की भारी कमी होती है, वहीं दिल्ली को पीने के पानी के लिए हरियाणा पर निर्भर रहना पड़ता हैं। बरसाती पानी को संरक्षित कर दिल्ली को पानी के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है ।

  जल को संरक्षित करने, जल ही जीवन है के लिए दक्षिणी दिल्ली, जिला मजिस्ट्रेट - अंकिता चक्रवर्ती IAS, के निर्देशानुसार एक साइकिल रैली का आयोजन चिराग दिल्ली से महरौली, कुतुब मीनार तक निकाली गई। जिसमें सेकड़ों साइकिल सवारों ने भाग लिया और जल के बिना जीवन नही ,जल बचाओ जीवन संरक्षित करो का नारा देते हुए नागरिकों को जागरूक किया। इस मौके पर मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती, महरौली से विधायक नरेश यादव मुख्यरूप से उपस्थित हुए। जल बोर्ड के अधिकारी सतीश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जल शक्ति मिशन के तहत घर घर जल पहुचाने के लिए और जल संरक्षित करने के लिए आपनी योजना पर प्रकाश डाला।

अंकिता चक्रवर्ती, IAS (डीएम,दक्षिणी दिल्ली) ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साईकिल चलाई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल रैली का मकसद बरसात में जल सरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करना है और जिले में जोहड़ों ओर तालाबो को पुनः शुद्धीकरण किया जाएगा। जिससे बरसाती पानी को संरक्षित किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि आज हम जल बचा सकेंगे तो आने वालीं पीढ़ी को इस समस्या से परेशान नही होना पड़ेगा।

विधायक सोमनाथ भारती व विधायक नरेश यादव ने सयुक्त बयान में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देशन में दिल्ली की जनता के लिए बहुत काम किया जा रहा है। दिल्ली जल बोर्ड और दक्षिणी दिल्ली, डीएम कार्यालय के द्वारा यह महत्वपूर्ण साइकिल रैली का आयोजन किया गया । सैकड़ो लोगो ने पानी बचाने की शपथ ली है, बरसाती पानी को आज हम बचा सकते है तो हमारा भविष्य सुरक्षित है।

    श्रीमती रुक्मणि, सिटी मिशन मैनेजर, शहरी - आजीविका मिशन, दक्षिणी दिल्ली ने भी साइकिल रैली को कामयाब बनाने के लिए सिविल डिफेंस वालेंटियरो को बधाई दी । साइकिल रैली में भाग लेने वालों को मैडल और प्रशंसा पत्र भी दिए गए।


 #dr.Ankita_Chakraborty_IAS #DM_South_Delhi


#DM_Ankita_Chakraborty_South_Delhi


#MLA_Malviya_Nagar #Somnath_Bharti


#MLA_Mehrauli #Naresh_Yadav


#DJB #DJBOfficer #SatishKumar_djb


#Mrs_Rukmani_City_Mission_Manager #Urban_Livelihood_Mission #South_Delhi


#drinking_water


#self_sufficient_for_water


#water_is_life


#cycle_rally_organized #Chirag_Delhi_to_Mehrauli #Qutub#Minar


#hundreds_of_cyclists_participated



Comments