आपका विधायक...

 आपका विधायक,आपके द्वार

दिल्ली सरकार की मुहिम की तर्ज पर राम नगर वार्ड में

पब्लिक की शताब्दी

नई दिल्ली। आज दिन रविवार को मनोनीत निगम पार्षद धर्मेंद्र मावर की अध्यक्षता में राम नगर वार्ड, नबी करीम इलाके के गुरुद्वारे वाली गली, बाल्मीकि मंदिर के पास पार्क में आप कार्यकर्ताओं द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई एवं निवारण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि    आम आदमी पार्टी से बल्लीमारान विधानसभा, विधायक और मंत्री, इमरान हुसैन, दिल्ली सरकार मौजूद हुए। साथ ही साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम अध्यक्ष आम आदमी पार्टी से  मनोनीत निगम पार्षद धर्मेंद्र मावर ने विधायक इमरान हुसैन एवं मंत्री दिल्ली सरकार का जोरदार स्वागत किया। जिला चांदनी चौक, बल्लीमारान विधानसभा से विधायक एवं मंत्री दिल्ली सरकार इमरान हुसैन ने अपनी बात रखते हुए क्षेत्रीय जनता को संबोधित किया। क्षेत्रीय जनता एवं आप कार्यकर्ताओं में क्षेत्रीय कार्यों के प्रति खुशी की लहर देखी गई।

मंत्री इमरान हुसैन क्षेत्रीय जनता के बीच अपनी बात रखते हुए कहां की राम नगर वार्ड के नबी करीम क्षेत्र में आबादी के हिसाब से पानी और सीवर लाइन का उपयोग ज्यादातर होता है। जिसके लिए राम नगर वार्ड में अब तक 150 पानी की बोरिंग करवाई जा चुकी है और टूटी फूटी  सड़कों व गलियों की मरम्मत व नए प्रोजेक्ट के तहत फंड जारी कर नई गलियां, सड़के बनवाई जा रही है और साथ ही साथ पानी की जहां जहां समस्याएं है वहां पर पुरानी पानी पाइप लाइन बदलकर नई पानी पाइप लाइन के कार्य जारी है। आम आदमी पार्टी से विधायक एवं मंत्री दिल्ली सरकार इमरान हुसैन नें मंच से अपनी बातें रखी क्षेत्रीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, मंत्री दिल्ली सरकार, इमरान हुसैन जिंदाबाद और मनोनीत निगम पार्षद धर्मेंद्र मावर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तालियों से सभी को सम्मान दिया एवं कुछ समस्याओं से अवगत कराया।

समस्याओं से अवगत कराने वाले दिल्ली खबर से आए पत्रकार विपिन चौहान मंत्री इमरान हुसैन के सामने कुछ सवाल क्षेत्रीय समस्याओं के रखें। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री इमरान हुसैन ने पत्रकार का सम्मान करते हुए उन्हें तुरंत माइक दिलवाया और उनसे समस्याओं के बारे में जाना और उनके जवाब भी दिए। दिल्ली खबर समाचार पत्र के पत्रकार विपिन चौहान को मंत्री इमरान हुसैन नें उनके सभी सवालों का जवाब देते हुए उन्हें और जानकारियों से भी अवगत कराएं। मंत्री इमरान हुसैन नें कहा की क्षेत्र में पानी की समस्या का 80% समाधान करवा दिया है जिस पर पत्रकार विपिन चौहान नें हाँ में समर्थन दिया, ईदगाह रोड का नया स्कूल बनवाया, बस्ती हरफूल सिंह में नया स्कूल बना इन सभी बातों पर पत्रकार विपिन चौहान ने उनके समर्थन में हां कहा।

दिल्ली खबर से विपिन चौहान नें एक सड़क प्रोजेक्ट के संबंधित 12 करोड़ के बजट का मुद्दा उठाया। जिस पर मंत्री इमरान हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया की वह कार्य अभी बरसात की वजह से रोका गया है और उस प्रोजेक्ट का फंड 12 करोड़ का नहीं, चार करोड़ का फंड पास किया गया है।  विधायक एवं मंत्री इमरान हुसैन ने पत्रकार विपिन चौहान को कहां की सड़क निर्माण की जिम्मेदारी आप वालंटियर के रूप में संभाले और अगर कोई भी शिकायत हो तो वह सीधे मुझसे संपर्क करें। विपिन चौहान ने भी हामी भरते हुए का मैं भी आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं।

इसी बीच एक क्षेत्रीय निवासी जो कि एक किराएदार है उसने सवाल रखा की किरायेदारों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जाती। उस एक क्षेत्रीय किराएदार व्यक्ति को भी क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री दिल्ली सरकार श्री इमरान हुसैन नें सादगी से पूरी जानकारी देते हुए कहां की आप अपने मालिक से एनओसी लेकर बिजली विभाग से अपना बिजली मीटर लगवा सकते हैं और दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 क्षेत्र की समस्त सैकड़ों की तादाद में आए हुए क्षेत्रीय निवासी एवं आप कार्यकर्ता यह देख दंग रह गए कि एक किराएदार के रूप में आए एक आम व्यक्ति की परेशानी भी आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री दिल्ली सरकार इमरान हुसैन के समक्ष इतनी आसानी से कर सकते हैं क्षेत्रीय निवासियों की चर्चा का विषय रहा की देश को आजाद हुए 73 सालों में कभी भी विधायक या मंत्री से मिलने इतनी आसानी से सीधे सवाल और समस्याएं उनके समक्ष रख सकते हैं यह सब देख वहां का हर व्यक्ति हैरान था। इसी बीच वहाँ मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों ने आपका विधायक आपके द्वार के नारे लगाते हुए मुख्य अतिथि के रुप में आए मंत्री इमरान हुसैन का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

 कार्यक्रम का समापन होते ही आम आदमी पार्टी से कार्यक्रम अध्यक्ष मनोनीत निगम पार्षद धर्मेंद्र मावर नें जिला चांदनी चौक, बल्लीमारान विधानसभा के विधायक व मंत्री इमरान हुसैन का जोरदार स्वागत करते हुए फूल माला एवं पगड़ी और शॉल पहनाकर स्वागत किया। साथ ही साथ आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए थाना नबी करीम से पुलिस की तैनाती भी की गई थी।

Comments