बिहार की सुप्रिया के दुष्कर्म एवं हत्या का मामला पहुंचा राष्ट्रीय महिला आयोग
नई दिल्ली। बिहार के वैशाली जिले में हुए सुप्रिया दुष्कर्म एवम् हत्याकांड को लेकर आज 'प्लुरल्स पार्टी' की बिहार इकाई के सदस्य 'राष्ट्रीय महिला आयोग' दिल्ली पहुंचे। पार्टी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की मेंबर चंद्रमुखी देवी को सुप्रिया के लिए न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञात हो कि विगत 14 सितंबर को वैशाली जिले के महनार थाना के करनौती गांव में 14वर्षीय सुप्रिया के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। प्लुरल्स पार्टी की नेत्री अनुराधा सिंह ने बिहार पुलिस एवम् बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों, इस मामले में लीपापोती कर रहे हैं। उन्होंने महिला आयोग की सदस्या चंद्रमुखी देवी से मांग की है की आयोग द्वारा बिहार सरकार को उक्त मामले को लेकर न्यायायिक जांच कराने एवम् स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा करने को लेकर नोटिस जारी किया जाए।
न्याय की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
इस दौरान अनुराधा सिंह के साथ समस्तीपुर जिला अध्यक्ष सौरव सुमन, मधुबनी के जिला संगठन मंत्री डॉ. नरेंद्र नारायण सिंह, ममतामयी प्रियदर्शिनी, आशुतोष कुमार गुलशन एवम् पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment