करोल बाग वार्ड में अतिक्रमण पर जरूर होगी कार्यवाही : कनिष्ठ अभियंता, अशोक शर्मा
खुशबू, संवाददाता
नई दिल्ली। जैसा कि आपने हमारे पिछले अंक में पढ़ा नॉर्थ एमसीडी के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र, सराय रोहिल्ला में करोल बाग जोन की बड़ी कार्रवाई। इसी क्रम में हमारी टीम ने करोल बाग वार्ड के इलाके का दौरा किया और जानकारियां हासिल की। करोल बाग वार्ड के डबल स्टोरी क्वार्टर मोतिया खान पहाड़गंज में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर होटल बनाए गए और स्वयंभू मालिक बने, वहीं दूसरी तरफ रेजिडेंट एरिया डबल स्टोरी क्वार्टरों की दीवारों के साथ सरकारी जमीन पर चारों तरफ से दीवार खड़ी कर सरकारी जमीन के स्वयंभू स्वामी बनकर किराया वसूल रहें है। कुछ ने तो पार्कों की जगह घेर कर जो गोदाम बना कर गैर कानूनी रूप से कार्य कर रहें हैं। इनमें से कुछ बातें हमने अपने पिछले अंक में प्रकाशित कर प्रशासन को सूचित कर दिया था उसी की तर्ज पर इस बार उत्तरी दिल्ली नगर निगम के करोल बाग वार्ड से कनिष्ठ अभियंता अशोक शर्मा कार्रवाई करने के लिए पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र को आश्वस्त कर चुके हैं।
भूमाफिया सरकारी जमीनों पर भूस्वामी बन कर लाखों रुपए किराए के रूप मे हजम कर चुके
जानकारी में पता चला है डबल स्टोरी क्वाटर, मोतिया खान, पहाड़गंज में कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सरकारी जमीनों पर भूस्वामी बन कर लाखों रुपए किराए के रूप मे हजम कर चुके हैं। उपरोक्त बातों पर करोल बाग वार्ड के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, कनिष्ठ अभियंता अशोक शर्मा को सूचना देते हुए इलाके की समस्याओं और क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण से अवगत कराया। करोल बाग वार्ड से कनिष्ठ अभियंता श्री अशोक शर्मा ने स्टोर के सुपरवाइजर विजय कुमार को क्षेत्र का मुआयना करते हुए रिपोर्ट बनाने को कहा है।
addComments
Post a Comment