सुश्री कुमारी ममता नायक...

सुश्री कुमारी ममता नायक को यूनाइटेड किंगडम (युके) सरकार ने अंतरराष्ट्रीय चिवनिंग स्कॉलरशिप से सम्मानित किया 

खुशबू, संवाददाता 

 नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व रक्षक नायक सेना पंडित सुभाष नायक नें हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की समाज की होनहार बेटी सु.कुमारी ममता नायक जी ने अपनें समाज व अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए, सु.कु. ममता नायक जी पौत्री राजस्थान - सरकार,  रायसिंह नगर, पूर्व मंत्री (स्वर्गीय श्री दुलाराम नायक जी) पुत्री (श्री भूपेंद्र नायक जी)  नें अपनी काबिलियत और मेहनत के दम उपलब्धि हासिल की और इन्हे यूनाइटेड किंगडम (युके) सरकार ने अंतरराष्ट्रीय चिवनिंग स्कॉलरशिप से सम्मानित किया है। सु.कुमारी ममता नायक जी को स्कॉलरशिप में कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी के वाटर इन ए चेंजिंग वर्ल्ड के एमएससी प्रोग्राम के लिए चुना गया है, कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी विश्व के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शामिल है, जो कि ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमन वेल्थ ऑफिस द्वारा वित्त पोषित है, तथा प्रतिस्पर्धात्मक स्कॉलरशिप में एक माना गया है।


सु.कु. ममता नायक जी को पहले भी वर्ल्ड वाटर कांग्रेस, टोक्यो की ओर से यंग लीडरशिप अवॉर्ड व जल शक्ति मंत्रालय नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, इमानदारी लग्न और दृढ़ निश्चय का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में हमारें समाज की बेटी सु.कुमारी ममता नायक जी ने यह तथ्य सच करके दिखाया।

सु.कुमारी ममता नायक जी का सब देशवासियों एवं विश्व रक्षक नायक सेना समाज की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए साथ में पंडित सुभाष नायक जो (संयुक्त आतंकवाद विरोधी संगठन) ऑल इंडिया जनरल सेक्रेट्री एवं इंचार्ज राजस्थान नें नायक समाज सहित इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं हम सब इनके लिए आशा करते हैं कि आगे भविष्य में ऐसे ही नायक समाज का एवं भारतवासियों का नाम रोशन करें। 


Comments