क्या उत्तर प्रदेश सरकार ब्रिटिश गवर्नमेंट...

 

क्या उत्तर प्रदेश सरकार ब्रिटिश गवर्नमेंट की दमनकारी नीति अपना रही है? : दीपक शर्मा -वरिष्ठ पत्रकार



 नई दिल्ली।


 पब्लिक की शताब्दी 

दीपक शर्मा जोकि एक वरिष्ठ पत्रकार है उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा की और बताया है की एक रिटार्यड IAS अधिकारी सूर्यप्रताप जी जो जनहित में सरकार के घोटाले खोल रहे हैं उन पर बार बार धारा 505 ( राजद्रोह ) के मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं । धारा 505 के मुकदमे ब्रिटिश सरकार क्रांतिकारियों को खामोश करने के लिये दर्ज करती थी । दीपक शर्मा ने एक ट्वीट में बताया की CMO के एक सूत्र ने बताया कि भ्रष्ट IAS अफसरों की एक लॉबी फर्जी मुकदमों के सहारे सूर्यप्रताप जी को जेल भेजना चाहती है । चौंकाने वाली बात ये है कि जिस अतुल कुशवाहा से FIR दर्ज कराई गई वो अतुल काफी पहले CM की सोशल मीडिया टीम से इस्तीफा दे चुका है । सूत्र ने इसका प्रमाण भी दिया है ।



श्री दीपक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एक ट्वीट में यह भी लिखते हैं कि अपनी पेंशन पर निर्भर सूर्यप्रताप जी जिस तरह जनहित में सरकारी घोटालों का पर्दाफाश कर रहे हैं और पेंशन से ही मुकदमे लड़ रहे हैं , वो काबिले तारीफ है । बढ़ते सरकारी जुल्म से बचाव के लिये उन्हे अदालत तुरंत Whistle Blowers ProtectionAct के तहत सुरक्षा प्रदान करे । उनका जीवन बहुमूल्य है ।

रिटार्यड IAS अधिकारी सूर्यप्रताप जी जो जनहित में सरकार के घोटाले खोल रहे हैं उन्होंने ट्विटर के माध्यम से छोटे - छोटे तीन वीडियो अपलोड किए जिसे हम एक साथ आपके सामने में दिखा रहे हैं आइए सुनते हैं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री सूर्य प्रताप सिंह को ..

Comments