आरोप- पुलिस की पिटाई से था क्षुब्ध इसीलिए लगाई फांसी..

पूर्व विधायक का आरोप- पुलिस की पिटाई से था क्षुब्ध इसीलिए हाथ ठेले वाले ने लगाई फांसी 


जिला मुरैना, अम्बाह



 संवाददाता।

पूर्व विधायक श्री सत्य प्रकाश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय लोगों से पता चला है की लॉकडाउन चलते लालू का धंधा नहीं चल रहा था जिससे वह परेशान था, पत्नी और बच्चों के सामने भरण पोषण का संकट था जिसके चलते ठेला लगाने को मजबूर गरीब आदमी था, वह क्या करता।
पूर्व विधायक श्री सत्य प्रकाश सखवार ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी, पुलिस इसे क्यों स्वीकार करेगी । सीसीटीवी कैमरे दिखवाएंगे । लालू ने पुलिस से यह भी कहा था कि धंधा नहीं करने दे रहे तो चार पुड़िया जहर की दे दो , जिससे हम आत्महत्या कर लें ।
पूर्व विधायक श्री सत्यप्रकाश सखवार ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया हमने एसडीएम से बात की तो उनके स्तर से अंत्येष्टि के लिए पांच हजार व रेडक्रॉस से 10 हजार रुपए दिए हैं । दो दिन बाद कलेक्टर व एसपी ने बुलाया है। हम जाकर मिलेंगे और पीड़ित परिवार के लिए मदद का प्रस्ताव रखेंगे और हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे, जरूरत पड़ने पर पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी मिलेंगे।
पूर्व विधायक - सत्यप्रकाश सखबार ने मीडिया के सामने क्या-क्या कहा आप भी सुने देखें वीडियो...


Comments