मध्य प्रदेश, जिला मुरैना...

 मध्य प्रदेश, जिला-मुरैना, अंबाह थाना क्षेत्र में हादसा या हत्या : बड़ा सवाल



अंबाह : मिली जानकारी के अनुसार 12 जून 2021 को ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक दलित युवक की जान चली गई जोकि अधन्नपुरा क्षेत्र , थाना - अम्बाह , जिला मुरैना का मामला है । जानकारी यह भी मिली है की अंबाह थाने की पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की आखिर क्यों ?
मृतक के भाई रामदत्त ने दी जानकारी । पिता ठाकुरदीन का कुछ समय पहले निधन हो चुका है।

मृतक के बड़े भाई रामदत्त सिंह ने बताया कि बृजेश सिंह(मृतक युवक) उम्र 26 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से चंबल उसेद घाट से होते हुए अपने गांव रठा, खेरली आ रहा था, वही बीच में अधन्नपुर क्षेत्र से तकरीबन दोपहर 4:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक बृजेश के बड़े भाई रामदत्त ने बताया कुछ समय तकरीबन 5 महीने पहले उनके पिता का देहांत हो गया था। परिवार को चलाने की जिम्मेदारी हम दोनों भाइयों के ऊपर है बताया गया है मृतक बृजेश राजमिस्त्री (मकान बनाना) का काम करता था जिससे पीड़ित परिवार का भरण पोषण होता था।


जिला मुरैना, अम्बाह क्षेत्र के पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा इंसाफ , पुलिस की नाकामी या लापरवाही

पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस घटनास्थल पर आई परंतु मृतक बृजेश की बॉडी को पीसीआर वैन और ना ही एंबुलेंस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया बल्कि परिवार के लोगों ने प्राइवेट वाहन के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस के द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सूचना या मदद का भरोसा भी नहीं दिया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है, हम दलित हैं इस वजह से हमारी सुनवाई नहीं हो रही।

 पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र को आगे जो जानकारियां  होगी या जो सूचना मिलेगी वह भी प्रकाशित की जाएगी।

Comments