रामलीला मैदान शास्त्री पार्क में
नव वर्ष मंगल मिलन समारोह
पूर्वी दिल्लीः
विष्णु अवतार रामलीला कमेटी द्वारा जी ब्लॉक दुर्गा मंदिर डीडीए रामलीला मैदान शास्त्री पार्क में नव वर्ष मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विष्णु अवतार रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर किया। कार्यक्रम में रामलीला का सहयोग करने वाली सभी संस्थाएं एवं जानी-मानी हस्तियों को मंच के माध्यम से सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर डॉ.यू.के.चौधरी ने कहा कि कमेटी धार्मिक कार्यों में तो बेहतर काम कर ही रही है, साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को एकसूत्र में पिरोने का काम भी बखूबी निभा रही है। चौधरी बिजेन्द्र प्रधान ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मैं ऐसी लीला कमेटी का संरक्षक हूं, जो समाज के लिए अनेक बेहतर कार्य कर रही है। लीला चेयरमैन हरीश चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास हर वर्ष बेहतर लीला का आयोजन करना साथ ही समाज वरिष्ठ सहयोगी लोगों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन कर समाजसेवा के लिए उन्हे प्रेरित करना है।
महासचिव दिवाकर पांडे ने कहा कि विष्णु अवतार रामलीला कमेटी जहां अपने बेहतर रामलीला मंचन के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है वहीं इस तरह के प्रोग्रामों के आयोजन से समाज की एकता और समाज में धार्मिक भावनाओं को जागृत करने के लिए भी जानी जाती है। इस मौके पर चेयरमैन हरीश चौधरी, ठाकुर प्रेम पाल सिंह, दिवाकर पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, राजमणि मिश्रा, नरेश अग्रवाल, काशी अग्रवाल, अनेश बंसल, बिजेंद्र प्रधान, मतीन अहमद, इशराक खान, सत्या शर्मा, गौरव शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश वशिष्ठ, रमेश चंद पाण्डेय, डॉ.यू के चौधरी, कैलाश जैन, कौशल मिश्रा, ज्वाला शर्मा,देवेंद्र चौधरी सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे
addComments
Post a Comment