मध्यप्रदेश में 15-16 दिसम्बर...

मध्यप्रदेश में 15-16 दिसम्बर को राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल



भोपाल मध्यप्रदेश


      राज्य शासन द्वारा मक्का उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिये आगामी 15-16 दिसम्बर को छिन्दवाड़ा में राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में जनसमुदाय की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये एडवेंचर गतिविधियाँ आयोजित की गईं।  गुरूवार को आयोजित हॉट एयर बैलून एडवेन्चर, रोलर बॉल, इनफ्लैटेबल क्लाइंम्बिग वॉल और कमाण्डो नेट आदि एडवेंचर गतिविधियों में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।


राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये शनिवार 7 दिसम्बर को जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के 4 हजार 600 स्कूलों के 2 लाख 75 हजार बच्चों ने एक साथ पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने का प्रयास किया है। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल की पहली तीन चयनित पेंटिंग और जिला एवं विकासखण्ड स्तर से चुनी गईं पहली, दूसरी और तीसरी पेंटिंग कॉर्न फेस्टिवल में आम जनता के लिये प्रदर्शित की जायेगी।



स्कूल में प्रथम आने वाली पेंटिंग को प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा और विकासखण्ड तथा जिले में चयनित पहली, दूसरी और तीसरी पेंटिंग को शील्ड प्रदान की जायेगी। कॉर्न फेस्टिवल में 16 दिसम्बर को जिले में प्रथम में आने वाली पेंटिंग को 5100 रूपये, द्वितीय पेंटिंग को 3100 और तृतीय पेंटिंग को 2100 रूपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा।



Comments