प्रदूषण मुक्त कराने...
प्रदूषण मुक्त कराने में केजरीवाल

सरकार नाकाम- पुनीत शर्मा

 



पूर्वी दिल्लीः दिल्ली/एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है।    द्वारका, पूसा रोड, सत्यवती कॉलेज, पंजाबी बाग में यह 700 तक पहुंच चुका है। वहीं यमुनापार में कुछ जगह पीएम 2.5 का स्तर 800 पार है। इसके ख़िलाफ़ शनिवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम निर्माण समिति चेयरमैन पुनीत शर्मा ने अपने वार्ड ईस्ट करावल नगर में युवाओं के साथ मिलकर विशाल प्रदर्शन किया ।


पुनीत शर्मा ने कहा कि दिल्ली को परदूषण मुक्त करने में केजरीवाल सरकार नाकाम रही है। इस प्रदर्शन के माध्यम से केजरीवाल सरकार की नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाया साथ ही प्रदूषण व पॉलीथीन मुक्त  मुस्तफाबाद व करावल नगर को बनाने के लिए जनजागरुक अभियान भी चलाया गया। इस प्रदर्शन में श्रीराम इंस्टीट्यूट सादतपुर के छात्र/छात्राओं ने बढ़  चढ़कर के भाग लिया।


इसके साथ मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह चौहान, जिला नवीन शाहदरा महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु सिसोदिया, जिला पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष शशि गुप्ता, मंडल महामंत्री राम बहादुर यादव,  राजकुमार शर्मा, राज, मंडल उपाध्यक्ष रामवीर  पाराशर, प्रदीप शर्मा, मंडल मंत्री प्रवीण शर्मा, हरीश चौधरी, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, पवन पाराशर, मंडल युवा मोर्चा विकास नितिन, अकाश और रवि  प्रदर्शन में शामिल रहे।



Comments