प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों...

प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों में मनाया गया बाल दिवस



जयपुर राजस्थान 


प्रदेश के 65 हजार विद्यालयो में गुरूवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान राज्यभर में राजकीय विद्यालयों में, गांव की चौपाल पर, सार्वजनिक स्थानों, पर सामुदायिक बाल सभाओं का भी  आयोजन हुआ। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि बालसभाओं में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े विशेष आयोजन हुए। 

 

विद्यार्थियों ने बालसभाओं में हुई वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बालक-बालिकाओं ने 'नेहरू बनो-इन्दिरा बनो' नारे के साथ पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गॉंधी के जीवन से प्रेरणा लेने वाले आयोजनों में भागीदारी की। स्कूल शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने गुरूवार को दूदू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महला में आयोजित बालसभा में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों का आह्वान किया कि वे पं. नेहरू के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा होती है।

 

विद्यालय के गुरूजन और समाज यदि बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करे तो वे आकाश छू सकते हैं। उन्होंने बालसभा में विभिन्न प्रतियोगिताओं एव बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वारले विद्यार्थियो को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा चन्दा कुमारी की मधुर सांगीतिक प्रस्तुति के लिए उसे सम्मानित भी किया गया। बोरड़ ने बताया कि बाल दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन 14 से 19 नवम्बर तक प्रदेशभर के विद्यालयों में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को प्रदेशभर मेें हुई बालसभाओं में राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

Comments