पेटीएम एप्प का फर्जी लिंक...

पेटीएम एप्प का फर्जी लिंक भेजने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार



संग्रामडीह झारखंड


      पुलिस ने एक ऐसे साईबर अपराधी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को मोबाइल वोलेट एप पेटीएम का फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से पैसे उड़ाते है। इस संबंध में पुलिस ने टुंडी थाना के संग्रामडीह गाँव के उत्तर पश्चिम में स्थित भेलपहरी जंगल में छापामारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने टुंडी थाना के संग्रामडीह गाँव के भेलपहरी जंगल में छापामारी कर साईबर अपराधी धर्मेन्द्र कुमार मंडल, अजय मंडल, मिथुन मंडल व चेतलाल मंडल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये अपराधी पेटीएम का फर्जी लिंक बनाकर उसके धारक को भेजकर कैश बैक और केवाईसी के नाम पर अपना शिकार बनाते थे।


पेटीएम के फर्जी लिंक को डॉल्फिन ब्राउसर में पेस्ट कर जितने भी लोग उस लिंक में यूजर आईडी, पासवर्ड अंकित करते थे, उसकी जानकारी टेक्स्ट फ़ाइल के रूप में इन्हें प्राप्त हो जाती थी। इसके बाद अपराधी उस पेटीएम अकाउंट में लॉगइन कर राशि को अन्यत्र ट्रांसफर कर देते थे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से 8 एटीएम कार्ड, 8 मोबाईल, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पेन कार्ड, 1 आधार कार्ड बरामद किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी में साईबर थाना प्रभारी संजीव कान्त मिश्रा, पु.नि. शारदा रंजन, राम राय, जितेन्द्र कुमार, अल्बिनुस इन्द्वार, मंटू कुमार, गौरव कुमार, रिलु कुमारी, रीना कुमारी, अष्टमी कुमारी शामिल थे।


Comments