उत्तर प्रदेश में बाढ का कहर, पीडितों को दी जा रही है हर सम्भव सहायता
उत्तर प्रदेशः अमेठी में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ों घर गिर गए हैं और बहुतायत लोग हताहत हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केंद्रीय कपड़ा व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है । उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद के साथ राहत सामग्री भेजी है। जिसका संसदीय क्षेत्र में लगातार वितरण हो रहा है। अमेठी जिले के गौरीगंज, अमेठी, तिलोई व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र में भी पीड़ित परिवारों को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है। स्मृति जुबिन ईरानी की ओर से भेजी गई मदद घर-घर पीड़ित परिवारों को पहुंचाने के लिए एक सैकड़ों टीमें काम कर रही हैं।
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने हर हाल में सभी बाढ़ पीड़ितों को मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। जिसकी निगरानी खुद केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि दो अक्टूबर को अमेठी विधानसभा में 146 गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में 43, तिलोई विधानसभा में 51 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 38 व सलोन विधानसभा क्षेत्र में 46 बाढ़ पीड़ितों को मदद दी गई जबकि एक अक्टूबर को संसदीय क्षेत्र में 324 बाढ़ पीड़ित परिवारों को स्मृति जुबिन ईरानी की ओर से भेजी गई मदद पहुंचाई गई।
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पाकर गांव में मलबे में दबकर मां के साथ दो बेटों की मौत पर सांसद ने गहरी संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। बारिश की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को चावल, आटा, दाल, सब्ज़ी, मसाला, सरसों का तेल, कपड़ा, चादर व तिरपाल सहित सभी ज़रूरी दैनिक उपयोग के सामान राहत किट में एक साथ मुहैया कराया जा रहा है।
addComments
Post a Comment