प्लास्टिक भगाओ जीवन बचाओ...
प्लास्टिक भगाओ जीवन बचाओ डॉ. गोयल ने बांटे कपड़े के थैले

 


 

पूर्वी दिल्लीः सेवा भारती जिला गाँधी नगर पूर्वी विभाग दिल्ली द्वारा रविवार को सनातन धर्म मंदिर सूरजमल विहार में प्रथम गुरु माता-पिता चरण वंदना कर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के सहप्रभारी एवं गोयल हॉस्पिटल एण्ड यूरोलॉजी सेंटर के संचालक डॉ. अनिल गोयल शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में कपडे़ से बने थैले का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि हमें यदि आपको जीवन बचाना है तो प्लास्टिक को त्यागना पडेगा। आपकी आदत में शुमार प्लास्टिक की आदत को बदल दो अब अपनी आदत अभी से डाल लो कि हमें कोई भी सामान बाजार में लेने जाना है , तो साथ में कपडे का थैला लेकर जायंगे। हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग छोड़कर कपड़े से बनी थैली का उपयोग करनी चाहिए। प्लास्टिक से भूमि, जल, वायु एवं जीव मंडल पूर्ण तरह से प्रदूषित हो रहा है।


 


Comments