दिल्ली पुलिस मध्य क्षेत्र...

दिल्ली पुलिस मध्य क्षेत्र के पीसीआर कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी की मिशाल 



  दिल्ली पुलिस की ईमानदार का एक ऐसा वाक्यआ सामने आया हैं हाल ही में दिनाँक 11 मई 2019 को लगभग 11.40 बजे पीसीपी एमपीआर स्टाफ जिसमें हेड कांस्टेबल किशन लाल, कॉन्स्टेबल विजय सिंह और महिला कॉन्स्टेबल अंजू शामिल थीं,जो जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में थीं, टीम बाइक चोरी की कॉल अटेंड करने के बाद अपने बेस पर लौट रही थीं। 


जब एमपीवी जय प्रकाश नारायण अस्पताल पुलिस पोस्ट के पास पहुंची तो किशनलाल ने देखा कि सड़क किनारे एक महिला का पर्स पड़ा था। स्टाफ ने पर्स की जाँच की और पाया उसमे 18000(अठारह हजार) नगद और दो चाबियों थी । कर्मचारियों ने छानबीन कर मालिक का पता लगाने के प्रयास किए और वहाँ किसी ने भी पर्स का दावा नहीं किया। कर्मचारियों ने मिलकर फैसला लिया की पर्स और पैसा नजदीकी पुलिस थाना आई पी इस्टेट में जमा कराते है ।फिर उन्होंने उस पर पर्स को आई पी इस्टेट पुलिस थाने में जमा करा दिया,हेड कांस्टेबल किशन लाल, कांस्टेबल विजय सिंह और महिला कांस्टेबल अंजू ने अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी, समर्पण की भावना दिखाई है।


Comments