बिटिया फाउंडेशन ...

बिटिया फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक



बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फाउंडेशन पिछले 10 सालों से पूरे भारतवर्ष में बेटियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है फाउंडेशन ने कई गरीब बेसहारा बच्चों की शादियां करवाई है। बिटिया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति राष्ट्रीय शक्ति टैग लाइन के ऊपर कार्य करना है उन्होंने बताया संस्था की शुरूआत एक छोटे से राज्य से शुरू हुई थी आज यह संस्था पूरे भारतवर्ष में काम कर रही है। संस्था ने ऐसे कई लोगों की शादी तथाआजीविका का साधन उपलब्ध करवाया है जिन्हें किसी कारणवश समाज ने नकार दिया था।


बिटिया फाउंडेशन संस्था केंद्र सरकार तथा भारत सरकार द्वारा चलाई विभिन्न सामाजिक उत्थान के लिए योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा कई महत्वपूर्ण पदों पर है वर्तमान में वह फैमिली वेलफेयर कमेटी की सदस्य भी है। बिटिया फाउंडेशन परिवार ने ऐसे सामाजिक स्वयंसेवी लोग जुड़े हैं जिनको काफी तजुर्बा है।


संस्था विभिन्न संस्थाओं व गांव में जाकर जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाती है। आज बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने भुल्लन बाबा प्राथमिक विद्यालय में गुड टच बैड टच के बारे में छोटी-छोटी बच्चियों को जागरूक करवाया। सीमा संख्या ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करवाया। उन्होंने बताया कैसे वह अपनों व परायो की पहचान करनी है बहुत अच्छे ढंग से बताया। उन्होंने बताया कि जैसे पालतू जानवर भी यह जानता है कि कौन अपना है कौन पराया है वैसे हम सबको अपने पराए के बारे में पता होना चाहिए। अगर पालतू कुत्ते को कोई घर का सदस्य होता है तो वह कुछ नहीं करता लेकिन जब कोई अनजान व्यक्ति उसको छूता है तो उसे काट लेता है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को कई उदाहरण देकर समझाया इसके बाद में बच्चों के मां-बाप ने फोन करके सीमा सख्यांन का शुक्रिया अदा किया।


इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें डॉक्टर शाहिद अली को प्रदेश उपाध्यक्ष,अहमर खान को प्रदेश सचिव,तथा विशाल गुप्ता को राज प्रभारी, और बॉबी गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर सिंह महेला जी को राष्ट्रीय सचिव हरीशजी राष्ट्रीय मीडिया व हुकुम सिंह चंदेल उपस्थित रहे।


Comments