श्रीराम कथा सुनने ...

श्रीराम कथा सुनने के साथ-साथ चिन्तन बहुत जरुरी है : मुरलीधर महाराज 



दिल्ली। कावड सेवा समिति द्वारा एमटीएनएल मैदान में हो रही भव्य श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं के भीड़ जमकर उमड़ी। कथावाचक श्री मुरलीधर महाराज जी द्वारा श्री राम कथा का रस लोगों पर बरस रहा था। इस सौम्य रस में लीन होकर हजारों श्रद्धालु इस कथा का आनंद ले रहे है। कथावाचक मुरलीधर महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा के माध्यम से हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों और उनके जीवन चरित्र का ज्ञान मिलता हैं । 


Comments